Delhi Elections 2020: यहां दांव पर है केजरीवाल को आतंकी बताने वाले सांसद प्रवेश वर्मा की साख
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट जाट, गुजर, सिख और पूर्वांचली मतदाताओं से भरी हुई है। भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पिछले दो आम चुनावों में यहां से रिकॉर्ड मतों से विजयी हो चुके हैं। उसके पहले कांग्रेस के टिकट पर पूर्वांचली चेहरे महाबल मिश्रा यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही राष्ट्रीय दलों की दाल यहां नहीं गली और आम आदमी पार्टी ने क्लीन स्वीप कर दिया था।
भाजपा को बहुमत मिलने की स्थिति में यहां से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को मुख्यमंत्री पद का बड़ा दावेदार भी बताया जा रहा है। यही कारण है कि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने इलाके की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। चुनाव में उनके विवादित बयानों ने पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।