लॉकडाउन के चलते भले ही कला दीर्घाएं-संग्रहालय बंद हों, लेकिन घर बैठे घूम सकते हैं आर्ट गैलरी!
सार
- नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की पहल, अब गैलरी का वर्चुअल टूर कीजिए
- यहां मिलेंगी अमृता शेरगिल, रवींद्रनाथ टैगोर, राजा रवि वर्मा और सतीश गुजराल की पेंटिंग्स
विस्तार
जब पूरा देश अपने अपने घरों में बंद है और कोरोना के आतंक से सहमा हुआ है, ऐसे में आप अपने घर में बैठे कला की बेहतरीन दुनिया का आनंद ले सकते हैं। डिजिटल जमाने में लोग अपने-अपने घरों से दफ्तर का काम कर रहे हैं और इंटरनेट उनका सबसे बड़ा सहारा है। देश के कई बड़े कला संग्रहालयों ने भी अब लोगों के घर पहुंचने का यही रास्ता अपनाया है।
इसकी पहल की है नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने। एनजीएमए ने अपने कला खजाने को कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल गैलरी बनाई है जहां तक उसकी वेबसाइट के जरिए पहुंचा जा सकता है।
एनजीएमए के महानिदेशक और जाने माने कलाकार अद्वैत गणनायक नए-नए प्रयोग करने में माहिर हैं। कोरोना वायरस की वजह से लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बेशक एनजीएमए या तमाम कला दीर्घाएं बंद हों, लेकिन गणनायक मानते हैं कि कलाकारों की रचनात्मकता बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने देश के तमाम कलाकारों और कलाप्रेमियों से अपील की है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से मानते हुए अपने अपने घरों से अपना कलाकर्म जारी रखें और एनजीएमए डिजिटल तौर पर हमेशा उनके साथ है। इसी कड़ी में एनजीएमए के 66वें स्थापना दिवस के मौके पर गैलरी ने वर्चुअल टूर की अवधारणा के तहत यह डिजिटल प्रयोग किया है।
इसके जरिए आप www.ngmaindia.gov.in/index.asp पर जाकर गैलरी घूम सकते हैं और तमाम बड़े और जाने माने कलाकारों की कलाकृतियां देख सकते हैं।
अमृता शेरगिल, जैमिनी राय, रवीन्द्रनाथ टैगोर से लेकर राजा रवि वर्मा, गगनेन्द्रनाथ टैगोर, असित कुमार हलदार, नंदलाल बोस, रामकिंकर बैज, सतीश गुजराल जैसे पचास से ज्यादा कलाकारों के बेहतरीन पेंटिंग्स की दुनिया में आप सैर कर सकते हैं, इन्हें करीब से देखकर इनके बारे में विस्तार से पढ़ भी सकते हैं।
इसकी पहल की है नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने। एनजीएमए ने अपने कला खजाने को कलाप्रेमियों तक पहुंचाने के लिए वर्चुअल गैलरी बनाई है जहां तक उसकी वेबसाइट के जरिए पहुंचा जा सकता है।
एनजीएमए के महानिदेशक और जाने माने कलाकार अद्वैत गणनायक नए-नए प्रयोग करने में माहिर हैं। कोरोना वायरस की वजह से लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर बेशक एनजीएमए या तमाम कला दीर्घाएं बंद हों, लेकिन गणनायक मानते हैं कि कलाकारों की रचनात्मकता बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने देश के तमाम कलाकारों और कलाप्रेमियों से अपील की है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से मानते हुए अपने अपने घरों से अपना कलाकर्म जारी रखें और एनजीएमए डिजिटल तौर पर हमेशा उनके साथ है। इसी कड़ी में एनजीएमए के 66वें स्थापना दिवस के मौके पर गैलरी ने वर्चुअल टूर की अवधारणा के तहत यह डिजिटल प्रयोग किया है।
इसके जरिए आप www.ngmaindia.gov.in/index.asp पर जाकर गैलरी घूम सकते हैं और तमाम बड़े और जाने माने कलाकारों की कलाकृतियां देख सकते हैं।
अमृता शेरगिल, जैमिनी राय, रवीन्द्रनाथ टैगोर से लेकर राजा रवि वर्मा, गगनेन्द्रनाथ टैगोर, असित कुमार हलदार, नंदलाल बोस, रामकिंकर बैज, सतीश गुजराल जैसे पचास से ज्यादा कलाकारों के बेहतरीन पेंटिंग्स की दुनिया में आप सैर कर सकते हैं, इन्हें करीब से देखकर इनके बारे में विस्तार से पढ़ भी सकते हैं।